ऍफ़० पी० ओ० को बुकिंग हेतु ऍफ़० पी० ओ० शक्ति पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है, अन्यथा की स्थिति में बुकिंग निरस्त की जा सकती है| यदि बुकिंग कर ली गयी है तो ऍफ़० पी० ओ० शक्ति पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करा ले|
OTP द्वारा वेरीफाई करें
यंत्रो की बुकिंग करने के लिए मोबाइल नम्बर ,सम्बंधित पंजीकृत किसान का ही फीड किया
जाना चाहिए। किसी अन्य का मोबाइल न०.फीड करने पर लाभ से वंचित किया जा सकता है।
आपके मोबाइल नम्बर पर भेजा गया OTP 15 मिनट के लिए मान्य होगा. कृपया 15
मिनट के अंदर OTP भर कर कृषक का विवरण वैलिडेट करें
INSITU योजना के अंतर्गत यंत्रो पर अनुदान हेतु बुकिंग करें